गया: अक्षय तृतीया पर सोमवार को महिलाओं ने सोने व चांदी के आभूषणों की जम कर खरीदारी की. गया में 26,700 रुपये भरी सोना बेचा गया.
स्वर्ण आभूषण के दुकानदार बताते हैं कि गरमी व लू की वजह से महिलाएं शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद ही घर से खरीदारी करने निकालीं. गया की मंडी में इस मौके पर कोई खास भीड़ नहीं जुटती. यहां के लोग धनतेरस के दिन ही सामान व सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं.
हालांकि, अब थोड़ी जागरूकता बढ़ी है. पिछले साल की तुलना में इस बार 10 फीसदी भीड़ अधिक रही. हीरा ज्वेलर्स के मदन प्रसाद बताते हैं कि गया की मंडी में लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बिके.