31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग 30 को

गया: जिला परिषद गया ने तीन विषयों में सामान्य कोटि का ‘रोस्टर बिंदु’ खाली रहने के बाद सोमवार को निर्णय लिया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए 30 मई को काउंसेलिंग करायी जायेगी. काउंसेलिंग के लिए सीट से पांच गुणा शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. इसकी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी […]

गया: जिला परिषद गया ने तीन विषयों में सामान्य कोटि का ‘रोस्टर बिंदु’ खाली रहने के बाद सोमवार को निर्णय लिया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए 30 मई को काउंसेलिंग करायी जायेगी. काउंसेलिंग के लिए सीट से पांच गुणा शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा.

इसकी जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी. यह निर्णय सोमवार को जिला परिषद पैनल की बैठक में लिया गया. जिला परिषद अध्यक्ष नीमा कुमारी ने बताया कि सामान्य कोटि के ‘रोस्टर बिंदु’ खाली रहने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षा विभाग से परामर्श मांगा गया था.

परामर्श मिलने के बाद जिला परिषद पैनल की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए मेधा सूची के अनुसार कट ऑफ मार्क्स निकाल कर काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. वरीयता क्रम में बचे (जिनकी काउंसेलिंग नहीं हुई है) पांच गुणा शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. गौरतलब है कि जिला परिषद के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियोजन के लिए गत 11 मार्च को काउंसेलिंग हुई थी, लेकिन काउंसेलिंग के बाद सामान्य कोटि का ‘रोस्टर बिंदु’ खाली रहने के कारण सामाजिक विज्ञान, हिंदी व संस्कृत के अभ्यर्थियों के स्कूलों का चयन नहीं किया गया था.

इसके बाद जिला परिषद के शिक्षक नियोजन से जुड़े अधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा सचिव से मुलाकात कर उक्त तीनों विषयों में रोस्टर बिंदु से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया था और इस पर परामर्श मांगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें