गया/बोधगया: गया-बोधगया रिवर साइड रोड में राजापुर के पास मुख्य पथ पर बनी ठोकर एक बार फिर जानलेवा साबित हुई. रविवार की देर रात करीब दो बजे ठोकर से टकरा कर एक बाइक अनियंत्रित होकर मकान से टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक युवक युवक बुरी तरह घायल हो गया.
मृत युवकों में एक कोतवाली थाने के मुरली हिल-माल गोदाम निवासी ईश्वर प्रसाद को बेटा रवि कुमार तथा दूसरा बागेश्वरी गुमटी इलाके में रहने वाले बालमुकुंद प्रसाद का बेटा अमित कुमार है. घटना के बाद बोधगया थाने की पैट्रोलिंग पुलिस की नजर युवकों पर पड़ी. पुलिस ने घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. पुलिस ने बताया कि घायल युवक कोतवाली थाने का नयी गोदाम मुहल्ला निवासी विकास कुमार उर्फ बिटू है.
घटना की जानकारी मिलने पर युवकों के परिजन अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने विकास को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया.