गया: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव का शंखनाद होना बाकी है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त निर्वाचन आयुक्त अहि भूषण पांडेय ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर पंचायत उप चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने के लिए काम प्रारंभ करने का आदेश दिया है.
पत्र के मुताबिक, जिनका एक जनवरी, 2013 को अठारह वर्ष पूरा हो गया है, उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.