गया: जिले के तीन हजार 232 परीक्षार्थी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा व राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेंगे. इसके लिए आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नौ नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से होगी.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) सुनैना कुमारी मंगलवार को केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मेधा छात्रवृित्त परीक्षा में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राएं व राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 10वीं के छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) सुनैना कुमारी ने बताया कि आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, उनमें प्लस टू जिला स्कूल, महावीर इंटर स्कूल, हरिदास सेमिनरी इंटर स्कूल, शहीद हाइस्कूल, श्याम बाबू उच्च विद्यालय सन्यास आश्रम, गौरीशंकर उत्क्रमित हाइस्कूल मानपुर, चाकंद हाइस्कूल शामिल है.