बांकेबाजार: बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास मोरहर नदी पार करते समय मंगलवार की रात हथियारों से लैस अपराधियों ने मोहम्मद इरफान (इमामगंज थाने के रौसा गांव के रहनेवाले) व उनके साला (इमामगंज थाने के पननियां गांव के रहनेवाले) मोहम्मद आरिफ पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने मोहम्मद इरफान को एक गोली मार दी, आरिफ बाल-बाल बच निकला. आरिफ ने शोर मचाते हुए हमले का विरोध किया, तो सभी हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
घटनास्थल पर पहुंचे लोगों के सहयोग से घायल इरफान को शेरघाटी स्थित अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन नाजुक स्थिति देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. मगध मेडिकल से भी डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
साले के साथ ससुराल जा रहा था इरफान
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इरफान बांकेबाजार थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित बांकेधाम के सामने सैलून की दुकान चलाता है. पननियां गांव के रहनेवाले मोहम्मद आरिफ की बहन से इरफान की शादी हुई है. मंगलवार की रात इरफान मोटरसाइकिल से आरिफ के साथ ससुराल जा रहा था. मोटरसाइकिल आरिफ चला रहा था. नावाडीह गांव पार करने के बाद आरिफ जैसे की मोरहर नदी में प्रवेश किया, वैसे ही घात लगाये तीन-चार अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोकवायी और हमला कर दिया. आरिफ ने बताया कि हमलावरों ने पहले उनके साथ मारपीट करना शुरू किया. इसी बीच गाेली भी चलानी शुरू कर दी. एक गोली इरफान के गले के पास लगी. वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आरिफ ने शोर मचाया, तो हमलावर भाग निकले. इस मामले में बांकेबाजार थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है. वहां खून के धब्बे मिले हैं. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.