छठ घाट: थोड़ी-थोड़ी हर जगह कमी बेहतर रख-रखाव नहीं होने के कारण घाटों पर गंदगी आसपास के लोग डाल देते हैं कचराकई घरों की नालियां भी खुलती हैं घाटों पर संवाददाता, गयाछठ में शहर के लगभग सभी घाटों पर हजारों छठव्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गयी है. पर, लगभग हर घाट पर थोड़ी बहुत कमी नजर आ रही है. यह स्थिति सालों भर घाट के रखरखाव नहीं होने के कारण होती है. घाट पर सबसे बड़ी समस्या गंदगी की है. आसपास के लोग भी यहीं कचरा डाल देते हैं. कई जगहों पर तो लोगों ने अपने घर की नालियां भी घाटों की ओर ही निकाल दी हैं. नगर निगम ने कुछ जगहों पर काम शुरू कराया है. इस बार नदी में पानी नहीं होने के कारण तालाबों पर भीड़ बढ़ सकती है. ऐसे में नगर निगम का भी ध्यान तालाबों की ओर ही है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार सभी प्रमुख तालाबों की सफाई के बाद घाटों पर भी सफाई शुरू हो जायेगी. छठ के दो दिन पहले सभी घाट पर अर्थमूवर से कुंड तैयार किया जायेगा. एक नजर उन सभी घाट व तालाबों के, जहां छठ के दौरान लोग जमा होते हैं.फोटो 13 , 14 केंदुई घाटछठ के दौरान इसी घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है. यों तो इस घाट पर ज्यादा गंदगी नहीं होती है, लेकिन जिस तरह से भूमाफियाओं द्वारा यहां नदी में मिट्टी भर कर मकान बनाया जा रहा है. आनेवाले समय में यह घाट भी पूरी तरह से अतिक्रमण और गंदगी से भरा होगा.फोटो 16,17,18 झारखंडेय घाटदंडीबाग इलाके में यह घाट छोटा है, लेकिन इलाके के अधिकतर लोग छठ के दौरान यहीं पूजा करने जाते हैं. अभी घाट तक जानेवाले रास्ते को मिट्टी से भर कर तैयार किया जा रहा है, इसके साथ ही घाट के आसपास के गड्ढों को भी भरने का काम हो रहा है.फोटो 20 , 21 देवघाटविष्णुपद के पीछे स्थित इस घाट पर पिंडदान व अन्य धार्मिक कार्यों को लेकर सालों पर भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस वजह से यहां की स्थिति दूसरे घाटों की तुलना में थोड़ी बेहतर नजर आती है.फोटो 23 सूर्यकुंडधार्मिक नजर में सूर्यकुंड भी अतिमहत्वपूर्ण स्थान है. शहर के तमाम घाट और तालाबों की तुलना में सूर्यकुंड ही सबसे बेहतर नजर में आ रहा है. पितृपक्ष के दौरान हुए रंग-रोगन व साफ-सफाई अब तक बरकरार है.फोटो 25, 26 ब्राह्मणी घाटघाट को साफ व सुंदर बनाये रखने के लिए यहां के आसपास के लोगों का प्रयास सराहनीय है. घाट के नीचे पौधे लगाये गये हैं. बगल में ही एक समाुदायिक भवन प्रस्तावित है. इसकी वजह से आसपास मलबे पड़े हैं.फोटो 28, 29 रामशीला घाटनये बने इस घाट की स्थिति अभी बेहद खराब है. गंदगी व मलबों से भरे इस घाट पर पूजा करना संभव नहीं लग रहा है. अब तक यहां कोई कोशिश भी होती नहीं दिख रही है.फोटो 31, 32 बिंदेश्वरी घाटयहां आसपास के किसी इलाके के नाले का पानी बह रहा है. घाट के नीचे बह रहे नाले के पानी की वजह से यहां मुश्किल हो सकती है. नाली का पानी बहने के कारण ही यहां गंदगी भी है.फोटो 33,34,35 सीढ़ीया घाटइस घाट पर एक विचित्र स्थिति दिख रही है. घाट की सीढ़ियों के ठीक किनारे-किनारे सप्लाइ वाटर का पाइप है. वह भी बिना नल लगा. वाटर सप्लाइ शुरू होते ही पूरी सीढ़ियों पर पानी बहने लगता है. इस वजह से सीढ़ियों पर फिसलन है.फोटो 37,38 पितामहेश्वर घाटछठ में इस घाट पर भी काफी भीड़ होती है. यहां भी साफ-सफाई की जरूरत नजर आ रही है. घाट पर कई जगहों पर गंदगी है. इस वजह से सूअर नजर आ रहे हैं.फोटो 40,41 पितामहेश्वर तालाबनवरात्रि के बाद शहर के लोग इसी तालाब में कलश विसर्जन करते हैं. इससे पूरा तालाब गंदा हो जाता है. अब भी यह गंदा ही दिख रहा है. निगम अधिकारियों का कहना है कि एक राउंड यहां सफाई करा दी गयी है. छठ से पहले एक बार और सफाई होगी.
BREAKING NEWS
छठ घाट: थोड़ी-थोड़ी हर जगह कमी
छठ घाट: थोड़ी-थोड़ी हर जगह कमी बेहतर रख-रखाव नहीं होने के कारण घाटों पर गंदगी आसपास के लोग डाल देते हैं कचराकई घरों की नालियां भी खुलती हैं घाटों पर संवाददाता, गयाछठ में शहर के लगभग सभी घाटों पर हजारों छठव्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement