गया : पुलिस ने सोमवार की रात भाकपा-माओवादी संगठन के कौलेश्वरी जोन के सब जोनल कमांडर रामदेव यादव उर्फ रामदेव बाबा व लेवी वसूलनेवाले हार्डकोर सदस्य इंद्रदेव यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी थ्री नॉट थ्री, एक कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन, चार मोबाइल सिम व दो डायरी बरामद की है. रामदेव के विरुद्ध झारखंड सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. एसएसपी ने बताया कि कमांडर रामदेव चतरा जिले के राजपुर थाने के खिरगड़हा गांव का रहनेवाला है.
वहीं, इंद्रदेव यादव नवादा जिले के मेसकौर थाने के बैदा गांव का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि रामदेव की गिरफ्तारी को लेकर चतरा एसपी से बातचीत की गयी.
चतरा एसपी के अनुसार, रामदेव बाबा के विरुद्ध चतरा जिले में 40 से अधिक मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि बाराचट्टी थाने में 11 मामले दर्ज हैं.