गया: जंकशन पर साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड के ठेके का समय 14 अक्तूबर को ही खत्म हो गया. 15 दिन गुजर जाने के बाद भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है.
इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कॉमर्शियल सुपरवाइजर जनरल लाल बाबू ने बताया कि स्टैंड के ठेके की अवधि खत्म होने की सूचना 14 अक्तूबर की मध्य रात्रि में स्टैंड चलाने वाले अशोक चंद्र कश्यप को लिखित रूप से दी गयी थी.
अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इधर, श्री कश्यप ने बताया कि 15 से 20 दिनों से लगी मोटरसाइकिल की देखरेख के लिए कर्मचारी को रखा गया है. स्टैंड में मोटरसाइकिल की देखरेख करने के लिए कॉमर्शियल सुपरवाइजर को आवेदन दिया जायेगा.