बोधगया: वियतनाम के पब्लिक सिक्यूरिटी मिनिस्टर ली हंग अन्ह 15 सदस्यीय दल के साथ बुधवार को बोधगया पहुंचे. दिल्ली से एयर इंडिया के विमान से बोधगया आये वियतनामी दल ने सबसे पहले स्थानीय वियतनाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इसके बाद सभी सदस्य महाबोधि मंदिर में काफी देर तक बुद्ध के समक्ष पूजा-अर्चना की. अपनी पत्नी के साथ मंत्री ने गर्भ गृह में बुद्ध मूर्ति के समक्ष चीवर दान दिया. इसके बाद वज्रासन को नमन कर बोधिवृक्ष के दर्शन किये. सभी ने महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया व वापस वियतनाम मंदिर जाने के बाद पुन: दिल्ली को रवाना हो गये.
महाबोधि मंदिर में भंते मनोज ने पूजा-अर्चना करायी व मंदिर परिसर के बारे में वियतनाम मंदिर के प्रभारी भंते लाम ने उन्हें जानकारी दी. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से अतिथियों को खादा व महाबोधि मंदिर सहित बोधगया के अन्य मंदिरों की फोटो युक्त किताब भेंट की गयी.