स्टूडेंट्स को प्रेरित करती है गोल प्रतिभा खोज परीक्षा20 दिसंबर तक है आवेदन की अंतिम तिथि 200 रुपये है परीक्षा फॉर्म की कीमतसंवाददाता, गयाबिहार के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज के गांवों में अपनी प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने को बेताब साइंस में रुचि रखने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं जो सातवीं, आठवीं, नवीं, 10वीं, 11वीं व 12 वीं में पढ़ रहे हैं, वे इस परीक्षा के माध्यम से अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी प्रतिभा जांच सकते हैं. अच्छे रैंक लाने पर वे लैपटॉप एवं कई अन्य पुरस्कार पाने के साथ ही गोल इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क तैयारी का अवसर भी पा सकते है. गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन कुमार बताते है कि इस प्रोग्राम के तहत दो चरणों में परीक्षा ली जाती है. प्रथम चरण में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये जाते है. इस चरण में चयनित छात्र-छात्राएं द्वितीय या मुख्य परीक्षा में भाग लेते हैं, जो जोन मुख्यालय में आयोजित होती है. छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर संस्थान ने बिहार को प्रदेश को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व पूर्णिया जोन (कुल छह जोन) में विभाजित किया गया है. इन्हीं जोन में मुख्य परीक्षा के साथ सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है, जहां छात्र-छात्राएं खुद से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं. इस सेमिनार में उन्हें उचित दिशा-निर्देश भी दिया जाता है. सेमिनार में चयनित स्टूडेंट्स को पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है. श्री कुमार के मुताबिक, इसमें वैसे प्रतिभाशाली चयनित स्टूडेंट्स को पुरस्कार के साथ गोल के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाती है, ताकि मेधावी विद्यार्थियों को तैयारी में कोई बाधा न आये. इस वर्ष संस्थान ने 200 से अधिक पुरस्कार व 50 लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप देने की योजना बनायी गयी है. सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख पुस्तक केंद्रों पर परीक्षा फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं. साथ ही फॉर्म जीटीएसइ की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.
स्टूडेंट्स को प्रेरित करती है गोल प्रतिभा खोज परीक्षा
स्टूडेंट्स को प्रेरित करती है गोल प्रतिभा खोज परीक्षा20 दिसंबर तक है आवेदन की अंतिम तिथि 200 रुपये है परीक्षा फॉर्म की कीमतसंवाददाता, गयाबिहार के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज के गांवों में अपनी प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement