28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद

दो दर्जन स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद 10 हजार से अधिक बच्चे हो रहे प्रभावितप्रधानाध्यापक ऑनलाइन आरबीआरएस को मध्याह्न भोजन बंद होने की दे रहे सूचनाकहीं पैसे की कमी, तो कहीं चावल बताया जा रहा कारण प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) प्रखंड के दो दर्जनों सरकारी विद्यालयों में 26 अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे 10 […]

दो दर्जन स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद 10 हजार से अधिक बच्चे हो रहे प्रभावितप्रधानाध्यापक ऑनलाइन आरबीआरएस को मध्याह्न भोजन बंद होने की दे रहे सूचनाकहीं पैसे की कमी, तो कहीं चावल बताया जा रहा कारण प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) प्रखंड के दो दर्जनों सरकारी विद्यालयों में 26 अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है. इससे 10 हजार से अधिक बच्चे प्रभावित हैं. जानकारी के अनुसार, कहीं पैसे की कमी, तो कहीं चावल का अभाव मध्याह्न भोजन नहीं बनने का कारण बताया जा रहा है. इसकी सूचना प्रत्येक दिन प्रधानाध्यापकों द्वारा ऑनलाइन आरबीआरएस को सूचना दी जा रही है. आरबीआरएस रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र के अकोढ़ी, रूपावलपुर, बड़ौरा, गोड़सरा, महुअर, बंदीपुर, विशमपुरा, सेनीसराय, गंगापुर, नहरन, छेवरी, पिपरियां, उर्दू विद्यालय रामगढ़, गौराडिह, दइया व ओडियाडिह आदि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. रामगढ़ प्रखंड में कुल 78 प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं. दो पत्थर माफिया गिरफ्तारचांद (कैमूर). प्रखंड के लोहदन पहाड़ी से अवैध रूप से पत्थर तोड़ कर बेचनेवाले दो पत्थर माफियों को वन विभाग ने चांद थाने की पुलिस के सहयोग से पकड़ कर जेल भेज दिया. पत्थर माफिया लोहदन गांव के भोजु बिंद व मुरारी बिंद बताये जाते हैं. वन विभाग द्वारा पत्थर तोड़ने पर रोक के बाद भी लगातार अवैध रूप से पत्थर माफियाओं द्वारा पत्थर तोड़ने और ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है. इस संबंध में रेंजर ब्रिजलाल मांझी ने बताया कि दोनों पत्थर माफियाओं को जेल भेज दिया गया है. इस तरह अवैध कार्य करनेवालों को नहीं बख्शा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें