शहर में फिर पकड़ाये 12 जुआरीगेवाल बिगहा-अखाड़े के पास देवी मंदिर के पीछे पुलिस टीम ने की छापेमारीवरीय संवाददाता, गयाशहरी इलाके में जुआरियों के अड्डों पर पुलिस छापेमारी का अभियान जारी है. रविवार की देर रात रामपुर थाने के गेवाल बिगहा-अखाड़े के पास देवी मंदिर के पीछे पुलिस टीम ने छापेमारी कर 12 जुआरियों को पकड़ा. उनके पास से पुलिस ने 3850 रुपये व सात मोबाइल फोन बरामद किये. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये जुआरियों की पहचान रामपुर थाने के गेवाल बिगहा-अखाड़ा मुहल्ले के मुकेश कुमार, अनिल प्रसाद, अरविंद प्रसाद, सागर कुमार, रमेश कुमार, मिथिलेश प्रसाद, सूरज कुमार, रोशन कुमार व आदित्य प्रसाद, महावीर कॉलोनी के प्रेमजीत शर्मा, दयाल पेट्रोल पंप के पीछे रहनेवाले विवेक प्रकाश सिंह व सिविल लाइंस थाने के दुर्गा बाड़ी मुहल्ले के मोहम्मद आरिफ के रूप में की गयी है. सभी आराेपितों के विरुद्ध रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और सोमवार को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.निकाला जा रहा है सीडीआरसिटी डीएसपी ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन का सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) निकाल कर इसका पता लगाया जायेगा कि जुआरियों के धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं. रात में सुनसान स्थान पर छिप कर जुआ खेलनेवाले युवक देर रात में क्राइम भी करते हैं. जुआ खेलने के दौरान शराब पीते हैं और राहगीरों से छिनतई व लूटपाट करते हैं. इस कारण उक्त सभी युवकों का शहरी थाने से इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही, उनके परिजनों को थाने बुला कर उनके बेटों की करतूत से अवगत कराया जा रहा है, ताकि भविष्य में वे अपने बेटों की गतिविधि पर नजर रखें. साथ ही, उनके परिजनों को चेतावनी भी दी जा रही है.तीन दिन पहले 2.79 लाख रुपये के साथ पकड़ाये थे 13 जुआरीगुरुवार की देर रात कोतवाली थाने की पुलिस ने टिकारी रोड- फतेहगंज मुहल्ले में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छापेमारी कर 2,79,720 लाख रुपये व 12 मोबाइल फोन के साथ 13 जुआरियों को पकड़ा था. इनमें जुए के धंधे का सरगना टावर चौक निवासी माेंटी शर्मा व फतेहगंज का छोटी भी पकड़ा गया था.पुलिस को दें सूचना, होगी कार्रवाईएसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जुआ खेलने की लत बहुत ही खराब है. इससे परिवार तबाह हो जाता है. जुए के चक्कर में लोग अपनी संपत्ति दावं पर लगा देते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनके अासपास जुए के अड्डे हैं, तो उनके व्हाट्स एप नंबर- 7543077077 व उनके मोबाइल फोन नंबर- 9431822973 पर सूचना दें. सूचना देनेवाले व्यक्ति की पहचान गाेपनीय रखी जायेगी.
BREAKING NEWS
शहर में फिर पकड़ाये 12 जुआरी
शहर में फिर पकड़ाये 12 जुआरीगेवाल बिगहा-अखाड़े के पास देवी मंदिर के पीछे पुलिस टीम ने की छापेमारीवरीय संवाददाता, गयाशहरी इलाके में जुआरियों के अड्डों पर पुलिस छापेमारी का अभियान जारी है. रविवार की देर रात रामपुर थाने के गेवाल बिगहा-अखाड़े के पास देवी मंदिर के पीछे पुलिस टीम ने छापेमारी कर 12 जुआरियों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement