गया: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के मामले में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का भी नाम आने के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने गया कॉलेज के सामने उनका पुतला फूंका.
इस दौरान छात्र संघ के अध्यक्ष नितिन कुमार सिंह व कॉलेज उपाध्यक्ष दीपचंद गुप्ता ने कहा कि देश की राजनीति में शीर्ष पर बैठे व्यक्ति का घोटालों में नाम आना शर्मा की बात है.
छात्र नेताओं ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था के चरमराने का मुख्य कारण भ्रष्टाचार ही है. इस मौके पर विश्वेश कांत शर्मा, अमित कुमार छोटी, अजीत कुमार विश्वकर्मा, सत्यजीत राय, राजीव कुमार झा, अनूप कुमार, राजीव शर्मा, निशु सिंह आदि शामिल थे.