नक्सलियों के बेटों को मिली एसपीओ की नौकरी बाराचट्टी. नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘विश्वास’ के तहत आत्मसर्मपण करनेवाले नक्सली बाबूचंद्र भुइयां व रामजी भुइयां के बेटों को मोहनपुर थाने में एसपीओ की नौकरी मिली है. जहानाबाद जेल ब्रेककांड सहित कई अन्य घटनाओं में संलिप्त दोनों नक्सलियों ने एसएसपी मनु महाराज के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की बात कही थी. दोनों नक्सलियों को तमाम सुविधाएं देने के अलावा उनके दोनों बेटों को एसपीओ की नौकरी दी गयी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ और नक्सली ऑपरेशन ‘विश्वास’ से प्रेरित होकर जल्द ही समर्पण कर सकते हैं. घायल कैलाश पीएमसीएच रेफर बाराचट्टी. भूमि विवाद में पिछले दिनों पतलुका गांव में हुई मारपीट में घायल कैलाश राम को शनिवार को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल कैलाश की आंख के पास से लगातार खून बह रहा है. गौरतलब है कि भूमि विवाद में पतलुका गांव में हुई मारपीट में हमलावरों ने धारदार हथियार से उदय सिंह की हत्या कर दी, जबिक कैलाश राम व सतीश राम को बुरी तरह जख्मी कर दिया था. शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन बाराचट्टी. बाराचट्टी-मोहनपुर के शिक्षकों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनमें नाराजगी है. शिक्षकों का कहना है कि दशहरा के समय ही वेतन देने की घोषणा की गयी थी, मगर जटिल कानूनी प्रक्रिया के कारण अब दीपावली व छठ पर्व तक भी वेतन मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. लगता है ये दोनों पर्व भी मुफलिसी में गुजारने पड़ेंगे.
BREAKING NEWS
नक्सलियों के बेटों को मिली एसपीओ की नौकरी
नक्सलियों के बेटों को मिली एसपीओ की नौकरी बाराचट्टी. नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘विश्वास’ के तहत आत्मसर्मपण करनेवाले नक्सली बाबूचंद्र भुइयां व रामजी भुइयां के बेटों को मोहनपुर थाने में एसपीओ की नौकरी मिली है. जहानाबाद जेल ब्रेककांड सहित कई अन्य घटनाओं में संलिप्त दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement