एक बार फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर20 नवंबर से शुरू होगा गया प्रीमियर लीगसंवाददाता, गयाएक बार फिर शहर में क्रिक्रेट फीवर चढ़ेगा. गया प्रीमियर लीग (जीपीएल) 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. रविवार को गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में जीपीएल आयोजन समिति की प्रेसवार्ता हुई. आयोजन समिति के सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल की ही तरह इस बार कुल आठ टीमें होंगी. छह टीमें पुरानी हैं, जबकि दो नयी टीमें शामिल की गयी हैं. उन्होंने बताया कि इस बार भी कई रणजी स्तर के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. पूर्व क्रिकेटर नौशाद निजामी ने कहा कि पिछले साल जीपीएल के आयोजन से गया के कई प्रतिभावान िखलाड़ी सामने आये. इंटरनेशनल फॉरमेट पर होनेवाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को उसी फॉरमेट पर तैयार किया है. पिछले साल के जीपीएल के बाद हुई कई क्रिकेट प्रतियोगिताओं में इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. मौके पर मौजूद कई टीम मालिकों ने कहा कि पिछले साल जीपीएल को मिले जबरदस्त रिस्पांस ने उनका जोश इस बार दोगुना कर दिया है. उन्हें भी बेसब्री से प्रतियोगिता के शुरू होने का इंतजार है. प्रेसवार्ता में राजेश कुमार एडी, मंगल महारौर, विजय सागर आदि मौजूद थे.इस बार की टीमें -डुमरिया डेंजर्समहारानी वॉरियर्सरॉचेस्टर वॉरियर्सभदेया लायंसगेवाल बिगहा पैंथर्सगया नाइट राइडरएमएसवाइयंग ब्वाॅयज
एक बार फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर
एक बार फिर चढ़ेगा क्रिकेट फीवर20 नवंबर से शुरू होगा गया प्रीमियर लीगसंवाददाता, गयाएक बार फिर शहर में क्रिक्रेट फीवर चढ़ेगा. गया प्रीमियर लीग (जीपीएल) 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. रविवार को गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में जीपीएल आयोजन समिति की प्रेसवार्ता हुई. आयोजन समिति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement