19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में धंसी जमीन, हादसे की आशंका

स्कूल में धंसी जमीन, हादसे की आशंका फोटो-कमरे में उभरे गड्ढे को दिखातीं प्रभारी शिक्षिका.शेरघाटी. आमस प्रखंड के राजपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे का एक हिस्सा पिछली बार आये भूकंप में धंस जाने से स्थिति डरावनी हो गयी है. कमरे के एक हिस्से में कुएं जैसा गड्ढा बन गया है. कभी कोई हादसा […]

स्कूल में धंसी जमीन, हादसे की आशंका फोटो-कमरे में उभरे गड्ढे को दिखातीं प्रभारी शिक्षिका.शेरघाटी. आमस प्रखंड के राजपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरे का एक हिस्सा पिछली बार आये भूकंप में धंस जाने से स्थिति डरावनी हो गयी है. कमरे के एक हिस्से में कुएं जैसा गड्ढा बन गया है. कभी कोई हादसा हो सकता है. स्कूल की दीवारों में दरारें उभर आयी हैं. हैरत की बात है कि महीनों से यह स्थिति है, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं कराया गया. विद्यालय के कुल चार कमरों में एक में ताला लटका रहता है. एक कमरा मरम्मत के अभाव में जर्जर है. कबाड़खाने की तरह दिखनेवाले स्कूल में बच्चे जान जोखिम में डाल कर ही पढ़ाई करते हैं. शायद इसी वजह से स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम ही रहती है. इधर, विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका कमला कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों दे दी गयी है.छेड़छाड़ के मामले मे एक गिरफ्तार, गया जेलगुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव से गुरुआ पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि सोनवर्षा गांव के 40 वर्षीय विजय लाल ने गांव की ही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी. इस मामले मे पीड़ित महिला ने गुरुआ थाने में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 60 लीटर शराब बरामद, अवैध शराब भट्ठी ध्वस्तगुरुआ. गुरुआ पुलिस ने रविवार को टंडवा गांव में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया. साथ ही, कई जगहों पर शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया. थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिह ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि टंडवा गांव में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. हालांकि, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही धंधेबाज फरार हो गया. इस मामले पुलिस ने टंडवा गांव के रामबलि चौधरी व इंद्र चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें