पार्षद ने कहा, जनवरी से होगी पानी की किल्लतदंडीबाग स्थित वाटर स्टेशन के फेल होने की आशंका संवाददाता, गयाअगले साल जनवरी से शहर में पानी की समस्या हो जायेगी. पानी को लेकर स्थिति खराब हो सकती है. पार्षद लालजी प्रसाद ने यह दावा किया है. उनके मुताबिक, दंडीबाग स्थित वाटर स्टेशन इस बार जनवरी में ही फेल हो जायेगा. श्री प्रसाद ने कहा कि वह रविवार को दंडीबाग गये थे. वहां के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि किर्लोस्कर कंपनी द्वारा लगाया गया पंप सेट जनवरी में ही फेल हो सकता है. फल्गु का जलस्तर तेजी से नीचे भाग रहा है. किर्लोस्कर द्वारा दंडीबाग में 80 से 84 फुट बोरिंग की गयी है, लेकिन पंप महज 40 फुट पर ही लगाया गया. इन कारणों से ही पहले भी पंप फेल हो गया था, इस बार भी पूरी आशंका बन गयी है. इधर, अभी पिछले कई दिनों से वाटर सप्लाइ बंद है. जल पर्षद का पांच नंबर पंप खराब पड़ा है. इसे जल्द बनवाने की जगह कागजी प्रक्रिया में ही उलझा कर रखा गया है.समस्या के समाधान पर हो विमर्शपार्षद लालजी प्रसाद ने नगर आयुक्त को भी एक पत्र लिखा है. पार्षद ने कहा कि अभी ही नगर आयुक्त जल पर्षद के अभियंता और दंडीबाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर पानी की समस्या का समाधान करने की प्लानिंग करें. यह भी अभी तय हो जाये कि शहर में पानी की समस्या होने पर विकल्प के तौर पर क्या किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
पार्षद ने कहा, जनवरी से होगी पानी की कल्लित
पार्षद ने कहा, जनवरी से होगी पानी की किल्लतदंडीबाग स्थित वाटर स्टेशन के फेल होने की आशंका संवाददाता, गयाअगले साल जनवरी से शहर में पानी की समस्या हो जायेगी. पानी को लेकर स्थिति खराब हो सकती है. पार्षद लालजी प्रसाद ने यह दावा किया है. उनके मुताबिक, दंडीबाग स्थित वाटर स्टेशन इस बार जनवरी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement