जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सब जोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया
गया. भाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमान संतोष कुमार व एसएसबी के सेकेंड इन कमान मनीष कुमार के समक्ष हथियारों के साथ सरेंडर किया.
गया जिले के मोहनपुर थाने के धनहरी के रहनेवाले सबजोनल कमांडर ने एक राइफल व हार्डकोर सदस्य ने दो पिस्टल व 10 कारतूस एसएसपी को सौंपे और समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की इच्छा जतायी.
एसएसपी ने बताया कि सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया के विरुद्ध गया जिले के मोहनपुर थाने में सात व झारखंड में एक मामला दर्ज है. अब तक मिले रेकॉर्ड के अनुसार, दोनों के विरुद्ध मोहनपुर थाना कांड संख्या 11/07, 150/07, 30/08, 528/13, 445/15 व 457/15 दर्ज हैं.