30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी में दुकानदार पर जानलेवा हमला

टिकारी में दुकानदार पर जानलेवा हमलाटिकारी बस स्टैंड के पास स्थित दुकान में चल रही थी चुनावी चर्चाविवेकानंद कॉलोनी के युवकों ने दुकानदार पर चलायी गोली भीपुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, हो रही पूछताछप्रतिनिधि, टिकारीटिकारी बस स्टैंड के पास स्थित विजय कुमार गुप्ता की दुकान पर शनिवार की रात चुनावी चर्चा के दौरान […]

टिकारी में दुकानदार पर जानलेवा हमलाटिकारी बस स्टैंड के पास स्थित दुकान में चल रही थी चुनावी चर्चाविवेकानंद कॉलोनी के युवकों ने दुकानदार पर चलायी गोली भीपुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, हो रही पूछताछप्रतिनिधि, टिकारीटिकारी बस स्टैंड के पास स्थित विजय कुमार गुप्ता की दुकान पर शनिवार की रात चुनावी चर्चा के दौरान दुकानदार व दो युवकों ने बहस हो गयी. दोनों युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया. दुकान से बाहर खींच कर दोनों युवकों ने दुकानदार से कहा कि दुकानदारी छोड़ कर नेतागीरी करते हो. सरेआम दुकानदार की पिटाई होती देख कर आसपास के दुकानदारों ने मारपीट कर रहे दोनों युवकों की पिटाई कर दी. लाठी-डंडे व पथराव कर दुकानदारों ने दोनों ने युवकों को भागने पर विवश कर दिया. बस स्टैंड में हंगामे की सूचना पाकर टिकारी सर्किल इंस्पेक्टर शकील अहमद, टिकारी थाना के सब इंस्पेक्टर आरडी राम व एसके सिंह समेत काफी संख्या में सैप के जवान वहां पहुंचे आैर मामले की छानबीन की. दुकानदारों की निशानदेही पर मारपीट करनेवाले दोनों युवकों के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की और एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवक की पहचान टिकारी के विवेकानंद कॉलोनी के रहनेवाले मनोज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अपहरण करने की थी योजना : दुकानदार दुकानदार विजय कुमार गुप्ता ने एफआइआर दर्ज करने के लिए दारोगा को आवेदन दिया. आवेदन में दुकानदार ने कहा है कि वह अपनी दुकान में बैठा था, तभी विवेकानंद कॉलोनी के रहनेवाले मनोज कुमार व उनके भाई प्रवीण कुमार वहां पहुंचे. बंदूक का भय दिखा कर मनोज ने उसको दुकान से बाहर खींच लिया, जबकि प्रवीण ने दुकान के गल्ले से पांच हजार रुपये निकाल लिये. अपहरण करने के इरादे से मनोज कुमार उसको खींचते हुए पुरानी बस स्टैंड की ओर ले जाने लगा. इस दौरान अपनी जान का खतरा भांपते हुए उसने अपने बायां हाथ से बंदूक पर प्रहार किया और चिल्लाते हुए भागने का प्रयास किया, तभी मनोज ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके बगल से निकल गयी और वह बच गया. उसकी आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां आ पहुंचे और दोनों भाइयों को वहां से खदेड़ा. इस संबंध में टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें