काम बंद, लाखों का नुकसानफोटो मानपुर 2,3 – कामगारों व प्रबंधन के बीच उपजे विवाद में दया इंजीनियरिंग कंपनी में काम बंद.फ्लैग — दया स्लीपर फैक्टरी में कामगारों व प्रबंधक के बीच विवाद गहरायाप्रतिनिधि, मानपुर दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी (पाटिल ग्रुप) में गत 20 अक्तूबर से कामगारों व कंपनी प्रबंधक के बीच विवाद चल रहा है. विवाद का कारण कामगारों पर शाखा प्रबंधक द्वारा सैकड़ों कामगारों पर प्राथमिकी दर्ज कराना है. कामगारों ने फैक्टरी में कामकाज बंद कर दिया है, जिससे कंपनी प्रबंधन को हर रोज लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. जानकारी के अनुसार, फैक्टरी के कामगारों की मांग थी कि दशहरा पूजा के पहले उनलोगों को बोनस के अलावा अन्य भत्तों का भुगतान किया जाये. लेकिन, कंपनी प्रबंधन कुछ कारणवश से बोनस आदि भुगतान नहीं कर सका. इसको लेकर शाखा प्रबंधक व कर्मचारी के बीच विवाद बढ़ गया है. … तो कंपनी करनी पड़ेगी बंदइस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि कामगार काम नहीं करेंगे, तो प्रबंधन कंपनी को बंद कर सकता है. इससे सैकड़ों मजदूरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ सकता है. कंपनी नहीं चाहती है कि उसका कारखाना नुकसान में चले. शाखा प्रबंधक का मानना है कि आपस में बैठ कर ही समस्या को हल किया जा सकता है. इससे दोनों को काफी फायदा होगा. सकारात्मक वार्ता हो, तो कंपनी प्रबंधन भी सहयोग करेगा. श्री मिश्रा ने बताया कि रेलवे द्वारा भेजे गये रेक पर माल लोड नहीं करने के कारण रेक को वापस भेज देना पड़ा. इससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ है. किसी भी उद्याेग को चलाने के लिए मजदूर व प्रबंधन के बीच समन्वय जरूरी है. कामगारों द्वारा काम बंद करने से कंपनी व कामगारों दोनों का नुकसान होगा. कंपनी नहीं दे रही कच्चा मालइधर, दिनेश यादव, राजेद्र यादव व सुरेंद्र यादव आदि कामगारों ने बताया कि वे लोग हर रोज फैक्टरी में काम करने के लिए आ रहे है, लेकिन कंपनी प्रबंधन की तरफ से कच्चा माल उपलब्ब्ध नहीं कराये जाने के कारण काम बंद है. प्रबंधन कच्चा माल दें. विवाद को वार्ता कर हल करें. कामगार वार्ता के लिए तैयार हैं.
BREAKING NEWS
काम बंद, लाखों का नुकसान
काम बंद, लाखों का नुकसानफोटो मानपुर 2,3 – कामगारों व प्रबंधन के बीच उपजे विवाद में दया इंजीनियरिंग कंपनी में काम बंद.फ्लैग — दया स्लीपर फैक्टरी में कामगारों व प्रबंधक के बीच विवाद गहरायाप्रतिनिधि, मानपुर दया इंजीनियरिंग स्लीपर फैक्टरी (पाटिल ग्रुप) में गत 20 अक्तूबर से कामगारों व कंपनी प्रबंधक के बीच विवाद चल रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement