घर बैठने के तनख्वाह पाते हैं मास्टर साहेब!डुमरिया के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने की कवायद नहीं ला रही रंग शिक्षकों के बदले गांव के युवक ही पढ़ाते हैं स्कूलों में शिक्षकों से पाते हैं 1000-2000 रुपये फोटो-प्रतिनिधि, डुमरियाजिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड में बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित स्कूलों की स्थिति अब तक नहीं सुधरी है. इसके लिए शासन व प्रशासन की तरफ से कई प्रयास किये गये. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए किये गये प्रयास रंग नहीं ला रहे हैं. सर्वशिक्षा अभियान की तो हवा ही निकल रही है. सूत्रों की मानें, तो प्रखंड में एेसे कितने ही स्कूल हैं, जहां शिक्षक तो हैं. लेकिन, वही शिक्षक 1000-2000 देकर गांव के शिक्षित बेराजगार युवकों को पढ़ाने के लिए रखा है और खुद घर बैठे तनख्वाह पा रहे हैं. प्रखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की संख्या 131 है. इनमें पांच स्कूल ऐसे हैं, जहां एक शिक्षक ही विद्यालय चला रहे हैं. यदि कार्यालयी कामकाज से शिक्षक को कहीं जाना पड़ता है, तो विद्यालय या तो बंद रहता है या फिर रसोइया को कामकाज संभालना पड़ता है. गांव के लोगों का कहना है कि जंगली क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चे जाने से कतराते हैं. इतना ही नहीं प्रखंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से प्रखंड के 11 विद्यालयों में वेतनमान शिक्षक के रहते मानदेय शिक्षक प्रभारी बने हैं.स्कूल शिक्षकप्राथमिक विद्यालय 70मध्य विद्यालय 61नियमित शिक्षक 80पंचायत शिक्षक 213प्रखंड शिक्षक 254टोला सेवक 111जिन स्कूलों में एक शिक्षकप्राथमिक विद्यालय कोइरीडीह, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लोंदा, प्राथमिक विद्यालय कचनार व प्राथमिक विद्यालय बकरीडीह.मानदेय शिक्षक के प्रभार में विद्यालयमध्य विद्यालय मैगरा, मध्य विद्यालय हेसरा रामपुर, मध्य विद्यालय खजुरा, मध्य विद्यालय बरहा, मध्य विद्यालय पिपरा, प्राथमिक विद्यालय मांडर, मध्य विद्यालय कोलसैयता, मध्य विद्यालय करहनी, कन्या मध्य विद्यालय महुड़ी व कन्या मध्य विद्यालय रामपुर.स्कूलों की बनायी जा रही सूचीडुमरिया का प्रभार लिए कुछ ही दिन हुए हैं. सभी स्कूलों का जायजा लिया जायेगा. स्कूल में जहां एक ही शिक्षक हैं, उसकी सूची तैयार की जा रही है. वहां अन्य शिक्षक जल्द ही प्रतिनियुक्त िकये जायेंगे. बहुत जल्द ही उन विद्यालयों में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. वेतनमान शिक्षक को प्रभार दिया जायेगा.कमलजीत चौधरी, बीइओ
BREAKING NEWS
घर बैठने के तनख्वाह पाते हैं मास्टर साहेब!
घर बैठने के तनख्वाह पाते हैं मास्टर साहेब!डुमरिया के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने की कवायद नहीं ला रही रंग शिक्षकों के बदले गांव के युवक ही पढ़ाते हैं स्कूलों में शिक्षकों से पाते हैं 1000-2000 रुपये फोटो-प्रतिनिधि, डुमरियाजिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड में बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित स्कूलों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement