22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने रात में मचाया जम कर उत्पात

गया: शहर में चोरों का आतंक फिर शुरू हो गया है. रविवार की देर रात चोरों ने शहर में गांधी मैदान के पास साउथ चर्च रोड में स्थित बैटरी की तीन दुकानों से करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. साथ ही सर्किट हाउस के सामने व्हाइट हाउस के रोड नंबर चार […]

गया: शहर में चोरों का आतंक फिर शुरू हो गया है. रविवार की देर रात चोरों ने शहर में गांधी मैदान के पास साउथ चर्च रोड में स्थित बैटरी की तीन दुकानों से करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली.

साथ ही सर्किट हाउस के सामने व्हाइट हाउस के रोड नंबर चार में रहनेवाले मनोज कुमार सिंह की दो मारुति कारों की चोरी कर ली. एक ही रात में सिविल लाइंस व रामपुर थाने इलाके में चोरी कर चोरों ने पुलिस के साथ शहरवासियों की नींद भी उड़ा दी. इन मामलों को लेकर दोनों थानों में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस अभी तक इस मामले में कोई सुराग तलाश नहीं पायी है.

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साउथ चर्च रोड में स्थित राज आर्ट्स नामक दुकान के मालिक कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुफगंज मुहल्ले के रहनेवाले शम्स तरवेज उर्फ राजू ने बताया कि चोरों ने पहले दुकान का ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन शटर के अंदर लगे शेफ्टी लॉक नहीं खुल सका. इसके बाद चोरों ने दीवार के नीचे गड्ढा बना कर सेंधमारी करते हुए अंदर घुसे और दुकान में रखे एक इनवर्टर, एक बैटरी सहित करीब 28 हजार रुपये के समान की चोरी कर ली.

चोरों ने उनके पड़ोस में स्थित जनरल ऑटो इलेक्ट्रिक की दुकान में रखे 20 बड़ी बैटरी, 19 सेल्फ व डायनमो सहित करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. इसके दुकानदार सरफराज खान एसपी कोठी के सामने स्थित गेवाल बिगहा-खगड़िाय मुहल्ले के रहनेवाले हैं. उन्होंने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इनके पड़ोस में स्थित शौकत अली की दुकान से 17 पीस बड़ी बैटरी सहित करीब 1.10 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. उन्होंने भी थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें