गया: पटना में हुए बम धमाकों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाराजगी जतायी है. सोमवार को छात्र नेताओं ने चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. मगध विश्वविद्यालय प्रमुख सह सीनेट सदस्य रूपेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है.
अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति में पड़ कर आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. बम ब्लास्ट राज्य के प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही का नतीजा है. छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
इस मौके पर सौरव कुमार, राजीव कुमार, दीपचंद गुप्ता, अजीत सिंह, अनूप कुमार, विश्वेश कांत शर्मा, सत्यजीत राय, नितिन कुमार सिंह, निशु कुमार समेत कई अन्य शामिल थे.