मानपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को मानपुर प्रखंड इलाके में स्थित कइया व शांतिनगर (बुनियादगंज) में छापेमारी कर अवैध रूप से लगायी गयी देसी शराब की आठ भट्ठियों को ध्वस्त दिया. इस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर लाला अजय कुमार सुमन व उनकी सिपाहियों ने अवैध भट्ठियों के पास जमीन में गाड़ कर करीब 125 ड्रमों में रखे गये 25 हजार किलो जावा महुआ और वहां लगे उपकरणों को बरबाद कर दिया. टीम ने वहां से पांच सौ लीटर देसी शराब बरामद किया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
मुन्ना चौधरी की खोज में जुटी उत्पाद विभाग की पुलिस : इंस्पेक्टर लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जिले के हर इलाके में केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स के मूवमेंट होने से देसी शराब के अवैध अड्डे बंद हो गये थे. लेकिन, चुनाव समाप्त होते ही शराब के अवैध कारोबार से जुड़े गिरोह के लोग के फिर से सक्रिय होने की शिकायत मिलने लगी.
इसी सूचना पर मुफस्सिल थाने के कइया गांव में शराब के अवैध अड्डे से पांच हजार किलो जावा महुआ को बरबाद किया गया और दो सौ लीटर देसी शराब बरामद किया गया. वहीं, बुनियादगंज थाने के शांति नगर में बनाये गये सात भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. यहां से टीम ने 20 हजार किलो जावा महुआ व तीन सौ लीटर देसी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस इलाके में पिछले काफी दिनों से मुन्ना चौधरी देसी शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है. उसके बोर में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां का रहनेवाला है. इसकी गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई की जायेगी.