अंगरेजी सरल, रोचक बनाएं शिक्षकडीएवी पब्लिक स्कूल की मेडिकल शाखा में अंगरेजी विषय पर कार्यशाला फाेटाे-संवाददाता, गयाअंगरेजी एक सरल व सहज भाषा है. इसे रोचक बना कर बच्चों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए. शिक्षकों को कोशिश करनी चाहिए कि विषय उन पर थोपा नहीं जाये. उसे सुगम बना कर उनके सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए. उक्त बातें डीएवी पब्लिक स्कूल की मेडिकल शाखा में अंगरेजी विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए गया कॉलेज में अंगरेजी के विभागाध्यक्ष डॉ केके नारायण ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाषा सीखने की कोई उम्र नहीं होती. अभिव्यक्ति सुंदर शब्दों के चयन व उनके उच्चारण के सुंदर तरीकों से खूबसूरत बनती है. उन्होंने हर विद्यालय में भाषा प्रयोगशाला बनाने पर जोर दिया. प्रयोगशाला में हर दिन नये शब्दों के अर्थ की जानकारी देनी चाहिए. कार्यशाला में गया जोन के सीनियर सेकेंडरी स्तर के अंगरेजी शिक्षकों ने भाग लिया. इस दौरान डीएवी मेडिकल के वरीय शिक्षिका अनीता सिन्हा, प्रभु नारायण कंठ, संजय कुमार, रणधीर सिंह व संजय सिन्हा ने भी अंगरेजी भाषा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
BREAKING NEWS
अंगरेजी सरल, रोचक बनाएं शक्षिक
अंगरेजी सरल, रोचक बनाएं शिक्षकडीएवी पब्लिक स्कूल की मेडिकल शाखा में अंगरेजी विषय पर कार्यशाला फाेटाे-संवाददाता, गयाअंगरेजी एक सरल व सहज भाषा है. इसे रोचक बना कर बच्चों के सामने प्रस्तुत करना चाहिए. शिक्षकों को कोशिश करनी चाहिए कि विषय उन पर थोपा नहीं जाये. उसे सुगम बना कर उनके सामने प्रस्तुत किया जाना चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement