हीराे के शाे रूम में हीराे मैस्ट्राे एज लांचफाेटाे-संवाददाता, गयाहीराे माेटाेकाॅर्प के राज्य के मुख्य अधिकृत विक्रेता स्वराजपुरी राेड स्थित गुप्ता हीराे के शाे रूम में शुक्रवार की शाम में हीराे मैस्ट्राे एज लांच किया गया. गुप्ता हीराे के मैनेजिंग पार्टनर नीरज गुप्ता व कंपनी के प्रदेश के एरिया मैनेजर राेजर वारन ने स्कूटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैस्ट्रो एज 110 सीसी, फाेर स्ट्राेक इंजन वाला स्कूटर है. इसका माइलेज प्रति लीटर 65.8 किलाेमीटर है. स्टाइलिश मैस्ट्राे एज स्कूटर के दाे मॉडल मैस्ट्राे एज एलएक्स व वीएक्स मार्केट में उतारे गये हैं. एलएक्स की शाे रूम कीमत 50 हजार छह साै 50 रुपये है, जबकि वीएक्स मॉडल की शाे रूम कीमत 52 हजार एक साै 50 रुपये है.उन्हाेंने बताया स्कूटर सात रंगाें में उपलब्ध है. इसमें माेबाइल चार्जिंग, रिमाेट सीट आेपनिंग, रिमाेट फ्यूल लीड आेपनिंग, पासिंग स्वीच, सर्विज रिमाइंडर इंडिकेटर, साइड इंडिकेटर व ट्विन पार्किंग लैंप की सुविधा उपलब्ध है. लांचिंग के मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर राेवन, मैनेजर टीएसएम व प्रतीक पारख के अलावा ग्राहक भी माैजूद थे.
BREAKING NEWS
हीरो के शो रूम में हीरो मैस्ट्रो एज लांच
हीराे के शाे रूम में हीराे मैस्ट्राे एज लांचफाेटाे-संवाददाता, गयाहीराे माेटाेकाॅर्प के राज्य के मुख्य अधिकृत विक्रेता स्वराजपुरी राेड स्थित गुप्ता हीराे के शाे रूम में शुक्रवार की शाम में हीराे मैस्ट्राे एज लांच किया गया. गुप्ता हीराे के मैनेजिंग पार्टनर नीरज गुप्ता व कंपनी के प्रदेश के एरिया मैनेजर राेजर वारन ने स्कूटर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement