पेड़ से टकरायी बस, 15 यात्री घायलफोटो- कोंच -01, 02, 03 व 04गया-गाेह रोड पर रानीबिगहा के पास हुआ हादसागया से गोह जा रही थी पुष्कर ट्रैवल्स नामक बसघायलों को बेहतर इलाज के लिए गया शहर भेजा गया पटना रेफर किये गये गंभीर रूप से घायल बस एजेंट प्रतिनिधि, टिकारी/कोंच गया-गोह रोड पर रानीबिगहा गांव के पास पुष्कर ट्रैवल्स नामक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें करीब 15 यात्री घायल हो गये. पंचानपुर ओपी व कोंच थाने की पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से घायल हिच्छापुर गांव निवासी उमेश सिंह (बस एजेंट) को तत्काल गया शहर ले जाया गया, जहां एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, काेंच गांव के कपिलदेव दास के 20 वर्षीय पुत्र घायल सूर्यकांत दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंच में भरती कराया गया, जहां से उसे गया शहर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, पुष्कर ट्रैवल्स नामक बस (बीआर 02 क्यू 3499) गुरुवार को गया से गोह जा रही थी. रानीबिगहा गांव के पास साइकिल सवार उतरेन गांव के जानकी दास के नाती को बचाने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे एक पेड़ में टकरा गयी. इस दुर्घटना में करीब 15 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद बस को छोड़ कर चालक भाग गया. पेड़ से टकराने के बाद बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गया-गोह रोड पर वाहनों की आवाजाही कुछ घंटों के लिए बाधित हो गयी. इधर, पंचानपुर ओपी प्रभारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कपिल भारती, शांति देवी व वेंकटेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल भेज दिया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जाते हैं. बस को अर्थमूवर की मदद से सड़क से हटाया गया, तब जाकर गया-गोह रोड पर यातायात शुरू हुआ.
BREAKING NEWS
पेड़ से टकरायी बस, 15 यात्री घायल
पेड़ से टकरायी बस, 15 यात्री घायलफोटो- कोंच -01, 02, 03 व 04गया-गाेह रोड पर रानीबिगहा के पास हुआ हादसागया से गोह जा रही थी पुष्कर ट्रैवल्स नामक बसघायलों को बेहतर इलाज के लिए गया शहर भेजा गया पटना रेफर किये गये गंभीर रूप से घायल बस एजेंट प्रतिनिधि, टिकारी/कोंच गया-गोह रोड पर रानीबिगहा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement