पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा करवाचौथडोभी. प्रखंड के कई गांवों में महिलाओं ने करवाचाैथ का व्रत रखा. सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रख कर शाम को चांद देख पति के हाथों जल ग्रहण कर उपवास तोड़ा. परंपरा है कि करवाचौथ व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है. धीरजापुल पर बोलेरो सवार से लूटपाटमामला दर्ज कर पुलिस कर रही छापेमारी10 हजार रुपये, गहने व एटीएम कार्ड की लूट डोभी. डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के धीरजापुल पर गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने बोलेरो सवार कुछ लोगों के साथ लूटपाट की. पता चला है कि मोहनपुर थाने के जडराही गांव निवासी कैलाश प्रसाद यादव बोलेरो से परिवार के साथ खेलारी से अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान धीरजापुल के पास कुछ अपराधियों ने गाड़ी रुकवा कर उनके पास रहे 10 हजार रुपये, कुछ गहने, एटीएम कार्ड व कागजात लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने कैलाश प्रसाद यादव से मारपीट भी की. उनके बयान पर डोभी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है. कैसापी गांव से पिकअप वैन गायब इधर, डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर ही थाना क्षेत्र के कैसापी गांव में चोरों ने विनोद कुमार (पिता केदारनाथ महतो) के दरवाजे पर खड़ी पिकअप वैन (बीआर02ए–5561) की चोरी कर ली. विनोद कुमार ने डोभी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा करवाचौथ
पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा करवाचौथडोभी. प्रखंड के कई गांवों में महिलाओं ने करवाचाैथ का व्रत रखा. सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रख कर शाम को चांद देख पति के हाथों जल ग्रहण कर उपवास तोड़ा. परंपरा है कि करवाचौथ व्रत रखने से पति की उम्र लंबी होती है. धीरजापुल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement