गया : विष्णुपद मंदिर के पास सूर्यकुंड तालाब में गुरुवार को डूबने से 16 वर्षीय राहुल राउत व उसके भांजे 16 वर्षीय शुभम राज उर्फ छोटू की मौत हो गयी. वहीं, इन दोनों को पानी में डूबने से बचाने के चक्कर में शुभम राज का मौसेरा भाई सागर (कोलकाता के 24 परगना के नेहट्टी के रहनेवाले) भी तालाब में डूबते-डूबते बचा.
राहुल व शुभम अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे. राहुल गया जिले के चाकंद-ऐरकी गांव के रहनेवाले रिटायर्ड आर्मी मैन सूर्यदेव राउत का बेटा था. वहीं, शुभम राज गया शहर के पचमहला-अंदरगया के रहनेवाले प्रहृलाद राउत उर्फ भरतू का बेटा था. शुभम के पिता सात भाई हैं. सभी भाई गया शहर के केदारनाथ मार्केट में फल का थोक व खुदरा व्यवसाय करते हैं.