ओटीए की प्रशिक्षण सुविधाओं को सराहा फोटो- बोधगया 04– ओटीए में लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी का स्वागत करते कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ट. सेंट्रल कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी ने किया ओटीए व दानापुर छावनी का निरीक्षण संवाददाता, गयासेंट्रल कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी (परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल) ने गुरुवार को गया के अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) व दानापुर छावनी का भ्रमण किया. ओटीए में श्री बख्शी का स्वागत कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ट ने किया. ओटीए भ्रमण के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी ने यहां के प्रशासनिक व ट्रेनिंग से जुड़ी योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने ओटीए कमांडेंट से एकेडमी के विकास के लिए भावी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने ओटीए, गया द्वारा स्थापना काल (2011) से इतने कम समय में उच्च मानदंड के तहत दिये जा रहे बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं पर संतोष जताया और प्रशासनिक सुविधाओं के साथ-साथ ढांचागत विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए सभी सैन्य व असैन्य कर्मियों की सराहना की. ओटीए के बाद लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी ने दानापुर छावनी का भी दौरा किया व बिहार-झारखंड की स्थितियों की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न ऑपरेशनल, प्रशासनिक व कल्याणकारी योजनाओं की मूलभूत जानकारी हासिल की. लेफ्टिनेंट जनरल बख्शी ने बिहार-झारखंड के पूर्व सैनिकों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं सहित अन्य प्रशासनिक मामलों की भी समीक्षा की. इस बीच मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष डॉ प्रीति बख्शी ने भी सैनिकों के परिजनों से मुलाकात कीं. उन्होंने उनसे जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया व वीर नारियों व सैनिकों के परिवारों की हमेशा सहायता करने का भरोसा दिया. गौरतलब है कि डॉ प्रीति बख्शी एक योग्य मनोरोग चिकित्सक व परामर्शदाता भी हैं.
BREAKING NEWS
ओटीए की प्रशक्षिण सुविधाओं को सराहा
ओटीए की प्रशिक्षण सुविधाओं को सराहा फोटो- बोधगया 04– ओटीए में लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी का स्वागत करते कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनोद वशिष्ट. सेंट्रल कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी ने किया ओटीए व दानापुर छावनी का निरीक्षण संवाददाता, गयासेंट्रल कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राजन बख्शी (परम विशिष्ट सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement