डीइआे ने किया बीआरसी का निरीक्षण बीआरसी में शिक्षकों की भीड़ देख कर बीइओ को लगायी फटकार फोटो- 01,2,3 निरीक्षण करते जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसादप्रतिनिध, टिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने गुरुवार को बीआरसी कार्यालय टिकारी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में दर्जनों शिक्षकों को देख कर डीइओ भड़क गये और बीइओ रवींद्र ठाकुर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पुन: इस तरह शिक्षकों की भीड़ दुबारा देखी गयी तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ने कहा कि शिक्षक विद्यालय अवधि में विद्यालय में उपस्थित रह कर विद्यालय का कार्य करेंगे. सेवा पुस्तिका व वेतन निर्धारण संबंधित कागजात सीआरसी के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें. डीइओ के औचक निरीक्षण से कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बीइओ ने शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण टिकारी. एक शिक्षक दपंती द्वारा बीपीएल में नाम दर्ज करवा कर लाभ लेने के मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बीइओ रवींद्र ठाकुर ने मामले की जांच हेतु मदरशा इरशाइल उलूम टिकारी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक से गुरुवार को मदरसे में जाकर पूछताछ की तथा वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि दो दिनों के भीतर इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से कार्यालय में समर्पित करें. अन्यथा आगे कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
डीइओ ने किया बीआरसी का निरीक्षण
डीइआे ने किया बीआरसी का निरीक्षण बीआरसी में शिक्षकों की भीड़ देख कर बीइओ को लगायी फटकार फोटो- 01,2,3 निरीक्षण करते जिला शिक्षा पदाधिकारी ठाकुर मनोरंजन प्रसादप्रतिनिध, टिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने गुरुवार को बीआरसी कार्यालय टिकारी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में दर्जनों शिक्षकों को देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement