– लोगों को खूब लुभा रहीं चाइनीज लाइटें
– 50 प्रतिशत तक बढ़ी लाइटों की कीमत
– रोहित कुमार सिंह –
चाइनीज लाइटें लोगों को खूब लुभा रही हैं. दिल्ली व कोलकाता से चाइनीज लाइटें मंगवायी जा रही हैं. रंग–बिरंगी लाइटों की बिक्री शहर की मुख्य सड़क से लेकर गली–मुहल्लों तक हो रही हैं. केपी रोड, जीबी रोड, शहीद रोड, प्रेम टॉकिज व बाइपास सहित अन्य जगहों पर दुकानें सजी हैं. खरीदारी भी शुरू हो चुकी है, लेकिन बाजार में अभी तेजी नहीं आयी है.
व्यवसायियों की मानें, तो अभी और माल मंगवाये जा रहे हैं. लाइटों की वेराइटी की बात करें, तो हमेशा की तरह इस बार भी बाजार में चाइनीज लाइटों का ही दबदबा है. व्यवसायी अरुण कुमार ने बताया कि दीपावाली आते ही दुकानों में सामान भर दिये जाते हैं.
इस दौरान अच्छी–खासी कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि अगले साल की अपेक्षा इस वर्ष 50 प्रतिशत महंगाई बढ़ गयी है. धनतेरस को लेकर भी बाजारों में रौनक है.