– स्कूलों व कॉलेजों के 600 प्रतिभागियों ने लिया भाग
– जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा व डेहरी ऑन सोन में भी होंगे ऑडिशन
गया : शहर में नृत्य व संगीत में निपुण प्रतिभागियों को बेहतर मंच देने की कोशिश के तहत आयोजित वॉयस ऑफ मगध सीजन-2 व जलवा द डांस हंट शो में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का ऑडिशन लिया गया.
रविवार को आइएमए हॉल में आयोजित ऑडिशन में शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 125 प्रतिभागियों का चयन क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए किया गया. शो के आयोजक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अगला ऑडिशन छठ के बाद होगा. इसके तहत जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद व डेहरी ऑन सोन में ऑडिशन होंगे.
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड संतोष कुमार ने किया.
अतिथियों ने कार्यक्रम की सरहाना की. ऑडिशन में जज की भूमिका में पटना की कोरियोग्राफर नताशा, महुआ चैनल के प्रवाल रंजन और आयोजक सुरेंद्र कुमार वर्मा रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में रूपाली, मनीषा, अलीशा बोस, मंसूर आलम, उमेश कुमार, राजू कुमार, शंकर, सुधीर कुमार, सलोनी कुमारी, अभिनव कुमार व अन्य भूमिका सराहनीय रही.