गया : पटना में धमाके के बाद गया स्टेशन पर हाइ अलर्ट कर दिया गया है. जीआरपी व आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर में चौकस हैं और आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. जीआरपी के उड़नदस्ता बल व बम निरोधक दस्ता बल द्वारा यात्रियों की जांच की जा रही है.
प्लेटफॉर्मो पर डस्टबीन की जांच की जा रही है. बुकिंग काउंटर, आरक्षण काउंटर, पूछताछ काउंटर व प्रतीक्षालय समेत यात्रियों की भीड़–भाड़ वाले जगहों पर सुरक्षा से दृष्टि जवान तैनात हैं. आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएस दूबे ने बताया कि पटना में विस्फोट के मद्देनजर गया जंकशन पर सुरक्षा के तगड़े प्रबंध कर दिये गये हैं.
दोषियों को सजा मिले : रहमान
गया : पटना के गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली में सीरियल बम ब्लास्ट की निंदा जामा मसजिद के इमाम कारी महफूज रहमान ने की है. उन्होंने इसे पूरी तरह से इनसानियत के खिलाफ बताया और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, समाजसेवी डॉ फरासत हुसैन ने भी घटना की निंदा की है.
उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में देश की शांति भंग नहीं होने दी जायेगी. शांति के दुश्मनों को हमारा यही जवाब होगा. इस तरह के घटना के दोषी चाहे किसी भी मजहब व वर्ग के हों, उन्हें कड़ी–से–कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ऐसे तत्वों की पहचान करनी जरूरी है.