कोर्ट परिसर में भिड़े पति-पत्नीपत्नी रेणु देवी बेहोश, अस्पताल में चल रहा इलाज जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजिरी देने आये थे खरखुरा-भट्टबिगहा के बच्चन यादवफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर स्थित कोर्ट परिसर में बुधवार को डेल्हा थाने के खरखुरा-भट्टबिगहा के रहनेवाले बच्चन यादव व उनकी पत्नी रेणु देवी अापस में उलझ गये. पत्नी ने पति को चप्पल से पीटना शुरू किया, तो पति ने उसका विरोध करते हुए घूसों की बौछार कर दी. पति की मार से पत्नी बेहोश होकर गिर गयी. मारपीट होते देख कोर्ट की सुरक्षा में लगे सिपाही मनोज कुमार व एडीजे चतुर्थ के बॉडीगार्ड अनिल कुमार चौबे ने पति को हिरासत में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश महिला को अस्पताल में भरती कराया.नौ साल से कोर्ट में चल रहा मामलापुलिस हिरासत में आये बच्चन यादव ने बताया कि 2002 में उनकी शादी टनकुप्पा इलाके की रेणु देवी से हुई. उन्हें एक बच्ची भी है. लेकिन, नौ साल पहले उनकी पत्नी ने टनकुप्पा थाने में उनके विरुद्ध केस कर दिया. तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा है. बुधवार को जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में वह हाजिरी देने आये थे. न्यायाधीश के चैंबर से बाहर आने पर पत्नी व उनके साथ आये परिजनों से बातचीत होने लगी. इसी दौरान पत्नी ने उन्हें चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. उन्हें भी गुस्सा आ गया और पत्नी को दो-चार हाथ लगा दिये.इधर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि महिला का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बच्चन यादव पुलिस हिरासत में है. महिला के होश में आने पर उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
BREAKING NEWS
कोर्ट परिसर में भिड़े पति-पत्नी
कोर्ट परिसर में भिड़े पति-पत्नीपत्नी रेणु देवी बेहोश, अस्पताल में चल रहा इलाज जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजिरी देने आये थे खरखुरा-भट्टबिगहा के बच्चन यादवफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर स्थित कोर्ट परिसर में बुधवार को डेल्हा थाने के खरखुरा-भट्टबिगहा के रहनेवाले बच्चन यादव व उनकी पत्नी रेणु देवी अापस में उलझ गये. पत्नी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement