31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बौद्ध मठों को भी देना होगा टैक्स

बोधगया: बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बौद्ध महाविहारों को अब होल्डिंग टैक्स व यूजर चार्ज देना होगा. नगर पंचायत की बोर्ड ने शनिवार को इसका प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि बौद्ध मठों में मंदिर क्षेत्र को छोड़ कर गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे भवनों पर होल्डिंग […]

बोधगया: बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बौद्ध महाविहारों को अब होल्डिंग टैक्स व यूजर चार्ज देना होगा. नगर पंचायत की बोर्ड ने शनिवार को इसका प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि बौद्ध मठों में मंदिर क्षेत्र को छोड़ कर गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किये जा रहे भवनों पर होल्डिंग टैक्स लगेगा. साथ ही जलापूर्ति पर भी यूजर चार्ज वसूल किया जायेगा.

बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया है कि अनुसूचित जाति व आरक्षण के आधार पर जिस वार्ड में पार्षद हैं वहां दो-दो शौचालय व स्नानघर बनाये जायेंगे. अनारक्षित वार्डो में एक -एक शौचालय और स्नानघर बनाने की योजना है. बैठक में नगर क्षेत्र में चिल्ड्रेन पार्क, योगा पार्क, ग्रीन पार्क व यूको पार्क बनाने के लिए स्थान का चयन कर नगर विकास विभाग को भेजने का फैसला हुआ. साथ ही सभी तालाबों के सौंदर्यीकरण समेत ढ़िवराही पोखर में घाट बनाने की योजना स्वीकृत की गयी. पार्षदों ने दीपावली व छठ के मौके पर घाटों की सफाई, प्रकाश की व्यवस्था व तोरण द्वार बनाने पर सहमति दी. पिछली बैठकों में लिये गये निर्णय की संपुष्टि के अलावा सभी वार्डो में लगी लाइटों को दुरुस्त कराने का भी काम दीपावली से पहले करा लेने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रीति सिंह ने की.

इसमें उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल, पार्षद राम सेवक सिंह, जय सिंह, कमला देवी, अरविंद कुमार सिंह, शिवशंकर भगत, शिवदयाल मांझी, सावित्री देवी, दुलारी देवी, ममता देवी, मनोरमा देवी, रामरतिया देवी, जमुना देवी, रीता कुमारी, अनिता देवी, ललिता देवी, रेशमी देवी, शिवबरत मांझी व नगर प्रबंधक धीरज कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें