23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन हज कर वतन लौटे 258 हाजी

बोधगया: सूबे के हज यात्रियों का शनिवार से वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहली उड़ान से सुबह 8:35 बजे 129 व दूसरे विमान से अपराह्न् 2:45 बजे 129 हाजी मक्का से वापस लौटे. हाजियों की अगवानी के लिए डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, डॉ फरासत हुसैन, मोती करीमी सहित […]

बोधगया: सूबे के हज यात्रियों का शनिवार से वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहली उड़ान से सुबह 8:35 बजे 129 व दूसरे विमान से अपराह्न् 2:45 बजे 129 हाजी मक्का से वापस लौटे.

हाजियों की अगवानी के लिए डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, डॉ फरासत हुसैन, मोती करीमी सहित अन्य मौजूद थे. मक्का का पवित्र आबे-जमजम (जल) भी गया एयरपोर्ट पर हाजियों के बीच वितरित किया गया. रजाकार मोती करीमी ने बताया कि 19 नवंबर तक हर दिन दो विमानों से हाजियों का जत्था वापस लौटेगा. उन्होंने कहा कि हज करने के बाद वापस वतन लौट रहे सूबे के हाजियों को एयरपोर्ट के अधिकारी, कस्टम विभाग व सीआइएसएफ द्वारा काफी सहयोग किया जा रहा है.

हाजियों के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पंडाल भी बनाया गया है. उनके आगमन तक हाजियों के परिजन आराम करते हैं. एयरपोर्ट पर अपने परिजनों से मिलने के बाद अधिकतर हाजी भावुक हो जा रहे हैं व उनके आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं. अपनों से मिल कर उन्हें बेहद खुशी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें