गया: तेल बिगहा मुहल्ले के लोग हर पल डर के साये में जी रहे हैं. ऐसी स्थिति यहां पिछले करीब छह महीनों से है. इसका कारण यह है कि मुहल्ले के बीच में सड़क पर बनी एक पुलिया टूटी है. पुलिया टूटी होने के कारण इलाके के लोगों में हमेशा डर बना रहता है कि इसमें गिर कर घायल न हो जायें. बड़ी गाड़ियों का इस रोड से गुजरना करीब-करीब बंद ही हो गया है. हालत यह है कि अब छोटी गाड़ियां भी इस रास्ते से कम ही गुजर रही है.
पैदल चलने वाले भी इस सड़क से जाने में कतराते हैं. पास में ही कई स्कूल भी हैं. ऐसे अभिभावक चिंतित रहते हैं कि शायद उनका बच्चा किसी अनहोनी का शिकार न हो जाये.
हर रोज होती है दुर्घटनामुहल्ले के लोग बताते हैं कि शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब यहां कोई गिर कर जख्मी न होता हो. शाम के बाद इलाके में रोशनी नहीं रहने की स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है. मुहल्लेवासी कहते हैं कि शाम के वक्त अक्सर लोग इसमें गिर जाते हैं. लोगों ने बताया कि कई बार इस मामले पर स्थानीय पार्षद से बात की गयी, लेकिन सिर्फ जल्द बन जाने का आश्वासन मिला. लोग पार्षद से नाराज हैं. मुहल्ले की महिलाओं ने बताया कि चुनाव से पहले पार्षद ने कई वादे किये थे, लेकिन समस्याओं के प्रति पार्षद ने ध्यान नहीं दिया.