गया: जिला पर्षद, गया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक (प्लस टू) स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन 518 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. महावीर मध्य विद्यालय में 22 से 25 अक्तूबर तक 2455 प्लस टू के शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान किया गया. मंगलवार को 850, बुधवार को 259 व गुरुवार को 828 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने बताया कि चार दिनों से चल रहे उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम शुक्रवार को समाप्त हो गया. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक इतिहास में 1088 शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया. इनमें 845 प्रशिक्षित व 243 अप्रशिक्षित अभ्यर्थी थे. सबसे कम भौतिकी में सिर्फ एक शिक्षक अभ्यर्थी ने प्रमाणपत्रों का मिलान कराया.
गणित में चार शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गयी. डीपीओ ने बताया कि प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद अब शिक्षक अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची बनायी जायेगी. इसके आधार पर ही शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. सत्यापन के कार्य में डीपीओ के अलावा नियोजन इकाई से जुड़े कई लोग मौजूद थे.
गौरतलब है कि जिला पर्षद, गया के अंतर्गत उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1423 शिक्षकों के नियोजन के लिए पिछले चार दिनों से प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जा रहा था.