गया: गया पुलिस ने रामपुर थाने के चंदौती मोड़ के पास रहनेवाले सुनील यादव के सहयोग से रविवार को 26 लाख रुपये मूल्य का सोने का बिस्कुट बरामद किया. पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली के चांदनी चौक स्थित कोतवाली थाने की पुलिस की सूचना के आधार पर की. इस मामले में पुलिस झारखंड के प्रतापपुर थाने के घोसिया गांव के रहनेवाले अजय यादव के भाई अनिल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस को सहयोग करनेवाले सुनील यादव को पुलिस ने पूछताछ कर रिहा कर दिया.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रतापपुर थाने के घोसिया गांव का रहनेवाला अजय यादव, पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित प्रकाश जैन की ज्वेलरी दुकान में काम करता था. एक अक्तूबर को प्रकाश जैन ने अजय यादव को 26 लाख रुपये दिये और सोने के थोक व्यापारी से सोने का एक बिस्कुट लाने के लिए भेजा. अजय सोने के थोक व्यापारी के पास गया और वहां 26 लाख भुगतान कर सोने का बिस्कुट ले लिया. वहां से वह बिस्कुट लेकर गायब हो गया. दुकानदार प्रकाश जैन ने अजय की खोज-खबर ली, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद उन्होंने चांदनी चौक इलाके में स्थित कोतवाली थाने में अजय यादव के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले की छानबीन में जुटी नयी दिल्ली की पुलिस ने अजय के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर प्रतापपुर स्थित उसके घर पहुंची. लेकिन, वह नहीं मिला. मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन, उसका सुराग नहीं मिला, तो दिल्ली पुलिस ने अजय के भाई अनिल यादव को गिरफ्तार कर सख्ती दिखायी.
इस पर अनिल ने अजय से संपर्क किया और पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी. अजय ने अपनी गिरफ्तारी के भय से सोने के बिस्कुट को गया शहर के चंदौती मोड़ के पास रहनेवाले अपने रिश्तेदार सुनील यादव के पास रख दिया और इसकी सूचना अनिल को दे दी. अनिल ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. सएसपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने तुरंत उनसे संपर्क किया. उनकी सूचना के आधार पर चंदौती मोड़ के पास रहनेवाले सुनील यादव से संपर्क किया गया, तो उसने सोने का बिस्कुट पुलिस को सौंप दिया. एसएसपी ने बताया कि बरामद सोने के बिस्कुट को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है और पुलिस हिरासत में आये अनिल यादव की निशानदेही पर अजय यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.