गया: पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय में भाग लेने के लिए मगध विश्वविद्यालय की शतरंज व महिला वॉलीबॉल की टीम गुरुवार को कोलकाता व दरभंगा के लिए रवाना हो गयी. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 अक्तूबर तक कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में होगा, जबकि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 24 से 27 अक्तूबर तक दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में होगा.
खेल प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय पहली बार अपना प्रतिनिधित्व करेगा. पूर्वी क्षेत्र शतरंज प्रतियोगिता में मगध विश्वविद्यालय पिछले चार सालों से भाग ले रहा है.
टीम इस प्रकार है
वॉलीबॉल – आभा कुमारी, सुष्मिता कुमारी, प्रीति कुमारी, कोमल, काजल, टोनी, कोमल, रिमङिाम, बबली, स्मिता, सोनम कुमारी व सोनी कुमारी. टीम मैनेजर-डॉ अरविंद कुमार.
शतरंज-वेद प्रकाश, राकेश कुमार सिन्हा, आशुतोष कुमार, विकास द्विवेदी, विजय कुमार, प्रियंका कुमारी. टीम मैनेजर डॉ मनोरंजन कुमार यादव.