गया: पिछले 40 वर्षो से उच्च स्तरीय व नये डिजाइन के कपड़े के लिए सिर्फ गया में ही नहीं, बल्कि दक्षिण बिहार में भी साकेत प्रतिष्ठान प्रसिद्ध है. यहां खरीदारी के लिए कोडरमा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, शेरघाटी, डेहरी, सासाराम व रफीगंज से काफी ग्राहक आते हैं, क्योंकि यहां नये डिजाइन के काफी कलेक्शन हैं. साथ ही यहां बाजार से कीमतें भी कम हैं.
रेमंड, रेड एंड टेलर, ओसीएम, सियाराम, ग्रेवरा ज्येस्टेंड, ग्रासिम, अरविंद, मफतलाल, संगम ब्रांड के कपड़े उपलब्ध हैं. साकेत में लिनेन कपड़ों का जितना वेराइटी व स्टॉक है, उतना कहीं है. इस प्रतिष्ठान ने विशेष ध्यान लिनेन के अलावा आरामदेह कॉटन कपड़े, कॉटसूल, सिल्क, कुरते के कपड़ों पर दिया है. यहां सूट व शेरवानी के कपड़े हर रेंज में उपलब्ध हैं. इसलिए शादी-ब्याह के समय पर विशेष चहल-पहल रहती है.
गिफ्ट देने के पैक भी उपलब्ध है. नये डिजाइनों में चेक स्टाइप, डोवी प्रिंट्स के कपड़े यहां सबसे पहले मिलते हैं. कंबल व रजाई की जगह पर नया आरामदेह कंफटर यहां उपलब्ध हैं. स्कूल ड्रेस के लिए भी साकेत एक विख्यात नाम है, इसलिए शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अपने बच्चों के स्कूल ड्रेस के लिए साकेत में जाने की सलाह देते हैं. यहां त्योहारों के लिए सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं. महिलाओं के लिए भी साड़ियों काफी कलेक्शन उपलब्ध हैं. ‘सारिका’ सेक्शन में उत्तम श्रेणी की साड़ियां, लहंगा-चुन्नी, सलवार-सूट के नये प्रिंट्स उपलब्ध हैं. अब हाल ही में अपने व्यापार के विस्तार में ब्रांडेड ज्वेलरी की दुकान ‘गीतांजलि’ शो-रूम में खोला है, जहां शुद्ध 22 कैरेट के सोने के आभूषण व 18 कैरेट में आभूषण उपलब्ध हैं.