गया: नारी गुंजन संस्था की देखरेख में चल रहे प्रेरणा छात्रावास की 11 छात्रओं को इटली जाने का मौका मिला है. छात्रओं का चयन इटली में होने वाले कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है.
प्राचार्य रंजन कुमार ने बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन के तहत चल रहे इस संस्था में महादलित छात्रओं के लिए छात्रवास के साथ-साथ शिक्षा के लिए विशेष विद्यालय की व्यवस्था है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी प्रशिक्षण छात्रओं को दिया जाता है. कराटे प्रतियोगिता के लिए इन छात्रओं को कराटे कोच शशि सुमन की देखरेख में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
चयनित छात्रओं के नाम-काजल कुमारी, गीता कुमारी, बेबी कुमारी, गुड़िया कुमारी, निक्की कुमारी, ललिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, मधु कुमारी, अंजु कुमारी, पूनम कुमारी व निक्की कुमारी शामिल हैं.