गया: शहर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पांच थानों में 80 सहायक अवर निरीक्षकों (एएसआइ) सहित काफी संख्या में सिपाहियों की तैनाती करने का निर्णय एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने लिया गया है.
इसके अलावा सीआइएटी के 23 जवानों को सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के अधीन दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सिटी डीएसपी तुरंत सीआइएटी के जवानों घटनास्थल पर भेज सकें. एसएसपी द्वारा यह निर्णय लिये जाने के बाद शहरी इलाके में स्थित कोतवाली, सिविल लाइंस, रामपुर, डेल्हा व महिला थानों में पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की कमी की समस्या दूर होगी.
17 सिंतबर को गया शहर में पितृपक्ष मेला शुरू होने के पूर्व तीन-चार माह में अचानक आपराधिक घटनाओं में वृद्धि आ गयी है. सरेआम लूटपाट के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गयी. चोरी, डकैती, व्यवसायियों पर बमबारी, छिनतई, लूटपाट व अन्य कई घटनाएं हुईं. इससे पुलिस की नींद उड़ गयी. इसी दौरान शहर की विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने सिटी डीएसपी अली अंसारी को नीमचक बथानी अनुमंडल का डीएसपी बना दिया और सिटी डीएसपी की कमान नीमचक बथानी अनुमंडल के डीएसपी सोनू कुमार राय को सौंप दी. इस बीच, इमामगंज के तेज-तर्रार सर्किल इंस्पेक्टर (गैलेंट्री पुरस्कार प्राप्त) निखिल कुमार को डेल्हा थाने की कमान सौंप दी, लेकिन शहरी थानों में पुलिस पदाधिकारियों की काफी कमी थी. इसकी शिकायत एसएसपी से की गयी थी. इसके बाद एसएसपी ने यह निर्णय लिया है.