गया: सड़क हादसे के शिकार हुए बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा पंचायत के पाली गांव निवासी दिनेश कुमार के शव के साथ उनके परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के सामने आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया. उन्होंने जम कर नारेबाजी भी की.
इस प्रदर्शन में विभिन्न प्रखंडों से आये विकास मित्रों ने भी भाग लिया. विकास मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गौतम ने बताया कि दिनेश कुमार खनेटा पंचायत के विकास मित्र थे. 22 अक्तूबर को बेलागंज प्रखंड कार्यालय में बैठक में भाग लेने आये थे. इसी दौरान फोटो-कॉपी कराने के लिए वह मुख्य सड़क पास से गुजर रहे थे. इसी बीच जहानाबाद की ओर से तेज गति से आ रही सिटी राइड बस ने धक्का मार दिया. इससे उनकी मौत हो गयी.
वह अपने परिवार में अकेले कमाऊ सदस्य थे. उन्होंने दिनेश के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपये, एक सदस्य को नौकरी और बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग की. प्रदर्शनकारी समाहरणालय के सामने सड़क पर भी प्रदर्शन करने लगे. घटना की जानकारी पाते ही सदर एसडीओ मकसूद आलम वहां पहुंचे और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इधर, परिजनों ने एसएसपी से भी मुलाकात की. एसएसपी ने उन्हें ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मगध को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा ने परिजनों की मांगों को अधिकारियों के सामने रखा. इसके बाद परिजन शव को लेकर विष्णुपद मंदिर के समीप स्थित श्मशान घाट पहुंचे और दाह संस्कार किया. इस मौके पर शारदा मांझी, शंकर मांझी, रामराज मांझी, शंभु मांझी, सुरेश मांझी, बिंदेश्वरी चौधरी, भूषण मांझी, जगदीश मांझी, कमलेश मांझी, योगेंद्र दास व अन्य मौजूद थे.