गया: गुजरात में नगर निकायों का काम काफी प्रशंसनीय है. यह दूसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय है. वहां जाकर काफी कुछ सीखने का मौका मिला. ये बातें मेयर विभा देवी ने कहीं. वह अहमदाबाद (गुजरात) में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के संबंध में जानकारी दे रही थीं. उन्होंने बताया कि ‘भारत के शहरीकरण’ विषय पर आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के नगर निकायों के मेयर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वहां से मिली जानकारी के अनुसार, यहां भी काम कराये जायेंगे.
मेयर ने बताया कि कार्यक्रम में गुजरात की नगर विकास मंत्री आनंदी बेन पटेल, गुजरात सरकार के मुख्य सचिव डॉ वरेश सिन्हा व नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव जी एस अलोरिया ने गुजरात में नगर विभाग की देखरेख में निकायों में हुए विकास कार्यो व भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया.
मेयर ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में कई विशेषज्ञों ने भी देश में तेजी से हो रहे शहरीकरण के संबंध में चर्चा की और बेहतर विकास के कई उपाय सुझाएं. यह कार्यक्रम 17 व 18 अक्तूबर को हुआ था. मेयर के मुताबिक, यह एक सफल कार्यक्रम था.