17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों पर उठे सवाल

बोधगया: प्रखंड कार्यालय भवन में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के सही रूप में कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गयी. पंचायत समिति सदस्यों व मुखियाओं के तेवर इतने उग्र थे कि बैठक के दौरान कई बार हो-हल्ला हो गया. मुखिया सर्वेशर सिंह […]

बोधगया: प्रखंड कार्यालय भवन में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों के सही रूप में कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गयी.

पंचायत समिति सदस्यों व मुखियाओं के तेवर इतने उग्र थे कि बैठक के दौरान कई बार हो-हल्ला हो गया. मुखिया सर्वेशर सिंह व शंकर प्रसाद ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में बरती जा रही अनियमितता का दावा करते हुए सीडीपीओ की सहभागिता होने की बात भी कही गयी. इटरा पंचायत की मुखिया ने दो वर्षो से आंगनबाड़ी केंद्र की जांच नहीं होना बतायी.

इसके अलावा झिकटिया समेत अन्य पंचायतों में भी ऐसी ही स्थिति होने की बात सामने आयी. बैठक में बीइओ से स्कूलों के जजर्र भवनों को ठीक करने के लिए विभागीय कदम उठाने की बात कही गयी. साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति पर ध्यान देने को कहा गया. गांवों में एएनएम की मौजूदगी सुनिश्चित करने व पीएचसी से स्थानांतरित हो चुके प्रभारी द्वारा नए प्रभारी को प्रभार नहीं सौंपे जाने का मामला भी बैठक में उठाया गया. साथ कई लोगों को राशन का कूपन भी नहीं मिलने की बात कहीं गयी. इटरा पंचायत की मुखिया ने कहा कि उनके पंचायत क्षेत्र में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा है, पर इटरा पंचायत को मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पोषक क्षेत्र में रखा गया है. बैक से अधिक दूरी होने के कारण लाभुकों को अधिक परेशानी हो रही है. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए एक गाइड लाइन उपलब्ध कराने व प्रखंड अनुश्रवण समिति का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संफुल देवी ने की. इसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित बीडीओ अंजु कुमारी, डॉ बीके वर्मा, बीइओ सत्य नारायण साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक शुरू होने से पहले सभी ने दिवंगत बोधगया की जिला पार्षद इंदू देवी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें