न्यू करीमगंज मुहल्ले में अपनी मां के साथ रहता है फैनान कबीर
गया : नवादा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) सह वरीय उपसमाहर्ता मोहम्मद कबीर का 14 वर्षीय बेटा फैनान कबीर शुक्रवार की दोपहर से लापता है. वह गया शहर में न्यू करीमगंज मुहल्ले में अपनी मां के साथ रहता है. फैनान कबीर क्रेन स्कूल की सातवीं कक्षा का छात्र है. एसएसपी मनु महाराज से बच्चे के लापता होने की शिकायत की गयी है. फैनान के पास उसके मामा डॉ रहमान का मोबाइल फोन है.
उक्त मोबाइल फोन नंबर के सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) के आधार पर एसएसपी की गोपनीय शाखा में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं. शनिवार की रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला था.
बैग की मरम्मत कराने गया था फैनान : डीपीओ मोहम्मद कबीर ने बताया कि उनका बेटा फैनान शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे न्यू करीमगंज स्थित अपने आवास से बैग की मरम्मत कराने के लिए निकला था. उसे कटारी हिल रोड स्थित अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के पास एक दुकान में जाना था.
फैनान का ननिहाल भी न्यू करीमगंज मुहल्ले में मसजिद के पास है. उनकी पत्नी को आशंका हुई कि फैनान अपने नाना के घर चला गया होगा. उसकी खोजबीन शुरू की तो वह वहां नहीं मिला. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के पास खोज की गयी, तो वहां भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. डीपीओ ने बताया कि फैनान अपने मामा का मोबाइल फोन लिये हुए था. वह भी लगातार स्वीच ऑफ मिल रहा था.
तब उनकी पत्नी ने घटना की सूचना मुझे दी. उस वक्त वह नवादा में थे. वह तुरंत अपने डीएम मनोज कुमार घटना की जानकारी देकर गया आया और एसएसपी मनु महाराज से मुलाकात की. इस मामले में चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश हो रही है. इधर, एसएसपी ने बताया कि सिविल लाइंस थाने में बच्चे के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.