Advertisement
पूजा के रंग में लोग धर्ममय हुआ शहर
गया : दशहरा व मुहर्रम काे लेकर शहर में शनिवार काे काफी भीड़-भाड़ देखी गयी. अमूमन हाेता यह था कि मतदान के दूसरे दिन शहर ऊंघता रहता था. मंडी में सन्नाटा पसरा रहता था, पर इस बार ऐसा नहीं देखा गया. इसकी खास वजह यह कि शनिवार काे नवरात्र की पंचमी तिथि थी. उधर मुहर्रम […]
गया : दशहरा व मुहर्रम काे लेकर शहर में शनिवार काे काफी भीड़-भाड़ देखी गयी. अमूमन हाेता यह था कि मतदान के दूसरे दिन शहर ऊंघता रहता था. मंडी में सन्नाटा पसरा रहता था, पर इस बार ऐसा नहीं देखा गया. इसकी खास वजह यह कि शनिवार काे नवरात्र की पंचमी तिथि थी.
उधर मुहर्रम का त्याेहार भी शुरू हाे गया है. दाेनाें समुदायाें का खास त्याेहार हाेने की वजह आैर फिर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हाे जाने से भी लाेग बड़े इत्मीनान दिखे. इस कारण बाजार में खरीदाराें की खूब भीड़ देखी गयी. बाजार भी खुले रहे. अधिक भीड़ कपड़ाें की दुकानाें व फुटपाथी दुकानाें पर देखी गयी. इसकी वजह से जीबी राेड, केपी राेड, धामी टाेला आदि जगहाें पर भीड़ ऐसी कि गुजरने में काफी समय लग जा रहा था. नवरात्र काे लेकर धामी टाेला में श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण समिति द्वारा स्थापित राम दरबार के आगे 51 ब्राह्मणाें द्वारा रामचरितमानस व सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है. शाम में हर राेज संध्या आरती के बाद प्रवचन भी किया जा रहा है. गाेलबगीचा स्थित यंग साेसायटी क्लब के पास भी 51 कलश रखकर ब्राह्मणाें द्वारा पाठ किया जा रहा था. भजन-कीर्तन के साथ महिलाएं व अन्य श्रद्धालु भक्तिभाव में झूम रहे हैं. इस बार यहां पर आेपेन पंडाल बनाया जा रहा है.
वाटर प्रुफ मां दुर्गा की प्रतिमा बैठायी जा रही है. स्टेशन राेड में भी पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में है. उधर गाेलबगीचा के पास ही सतकाम समिति व गाेल्डेन क्लब का पूजा पंडाल बनाने का काम 25 प्रतिशत ही बची है.
मूर्ति निर्माण का काम भी लगभग समाप्ति पर है. बाइपास पर हनुमान मंदिर के समीप दंडीबाग माेड़ स्थित भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, जाे दशहरा में लाेगाें के आकर्षण का केंद्र हाेगा. देवी मंदिराें में भी सुबह से ही श्रद्धालु लाइन लगाकर मां के दर्शन काे उमड़े रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement